One liner current affairs 14th february 2021 in hindi

करंट अफेयर्स वन लाइनर इन हिंदी 14 फरवरी ( One Liner Current Affairs 14th February 2021 in Hindi )

ऑनलाइन, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाइनर में दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर करंट अफेयर्स Current Affairs on Daily, Weekly and Monthly basis in one liner for Competitive Exam Preparations online )

One liner current affairs 14th february 2021 in hindi,quiz

करंट अफेयर्स वन लाइनर इन हिंदी 14 फ़रवरी 2021 ( Current affaire one liner in hindi 14 february 2021 ) 14 फरवरी 2021 को हिंदी में सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्नोत्तरी ( General Knonwldge Quiz on 14th February 2021 in Hindi ) अलग - अलग बोर्ड परीक्षा ( Important Question for Separate Bord Examination or in Goverment Job )

Q1- नवंबर , 2020 में भारतीय रिजर्व बैंक के आंतरिक कार्य समूह ( IWG ) ने निजी क्षेत्र के बैंकों में प्रमोटरों की हिस्सेदारी को 15 वर्षों में बढ़ाकर करने की सिफारिश की है 

उत्तर - वर्तमान के 15 प्रतिशत से 26 प्रतिशत तक में 

Q2- भारत के हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग - आर्टिफिसिएल इंटेलीजेंस ( HPC AI ) परम सिद्धि ' को विश्व के सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटरों में स्थान प्राप्त हुआ है 

उत्तर - 63 वां 

Q3- 23 नवंबर , 2020 को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय वर्जन लांच किया 

उत्तर - उमंग ऐप का 

Q4- 25 नवंबर , 2020 को केंदीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय संकट से जूझ रहे लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड का विलय करने हेतु मंजूरी प्रदान की 

उत्तर - डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड में 

Q5- नंवबर , 2020 में चक्रवाती तूफान ' निवार ' से प्रभावित देश है

 उत्तर - भारत 

Q6- भारत भारतीय क्षेत्रीय मार्गनिर्देशन उपग्रह तंत्र ' ( IRNSS ) के लिए अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन ( IMO ) से मान्यता पाने वाला देश है

उत्तर - चौथा

Q7- गायों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए ' गौ कैबिनेट ' का गठन किया गया है

उत्तर - मध्य प्रदेश में

Q8- एफएसएसएम ( Faecal Sludge & Septage Management ) सेवाओं के लिए आईएसओ ( ISO ) 9001 : 2015 प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पहला शहर है 

उत्तर - भुवनेश्वर 

Q9- 2 नवंबर , 2020 को आतंकवादी हमला हुआ 

उत्तर - विएना में 

Q10- 1 नवंबर , 2020 को गिलगित - बाल्टिस्तान को अस्थायी प्रांत का दर्जा दिए जाने की घोषणा

उत्तर - पाकिस्तान सरकार द्वारा 

Q11- भारत का पहला टायर पार्क खोला जाएगा 

उत्तर - कोलकाता , पश्चिम बंगाल में के 

Q12नवंबर , 2020 में भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन यात्रा के दौरान महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु शुरू की गई पहल है 

उत्तर - मेरी सहेली 

Q13- अक्टूबर , 2020 में यूनेस्को के संरक्षित जैव - मंडलों के विश्व नेटवर्क में शामिल भारत का 12 वां जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र है  

उत्तर - पन्ना जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र ( मध्य प्रदेश ) 

Q14- 16 अक्टूबर , 2020 को रामसर कन्वेंशन द्वारा रामसर साइट के रूप में नामित किया गया है 

उत्तर - कावरताल वेटलैंड ( बिहार ) और आसन कंजरवेशन रिजर्व वेटलैंड को 

Q15- न्यूयॉर्क आधारित व्यापार प्रकाशन ग्लोबल फाइनेंस द्वारा लगातार 12 वें वर्ष के लिए एशिया के सबसे सुरक्षित बैंक के रूप में नामित किया गया है 

उत्तर - डीवीएस ( DBS ) बैंक , सिंगापुर को 

Q16- जिला स्तर पर सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली ( PFMS ) को संचालित करने वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश है 

उत्तर -  जम्मू और कश्मीर 

Q17- अक्टूबर , 2020 में लार ग्रंथियों की एक नई जोड़ी ' ट्यूबेरियल ग्लैंड्स ' की खोज की है

उत्तर -  नीदरलैंड कैंसर संस्थान एवं यूनिवर्सिटी ऑफ एम्सटरडम के शोधकर्ताओं ने 

Q18- देश का पहला ट्रेडेबल रियल - टाइम बेस मेटल इंडेक्स है 

उत्तर - METLDEX

Q19- रामसर कन्वेंशन द्वारा घोषित उत्तराखंड का पहला रामसर साइट ( अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थल ) है 

उत्तर -  आसन कंजरवेशन रिजर्व वेटलैंड 

Q20- कोविड -19 परीक्षण किट ' COVIRAP ' विकसित की गई है 

उत्तर - आईआईटी , खड़गपुर द्वारा 

Q21- चंद्रमा पर पहली 4G सेल्युलर संचार नेटवर्क बनाने हेतु नासा द्वारा 

उत्तर - नोकिया को

Q22- भारत में किसानों के उत्थान के लिए पहली बार एक कल्याण कोष बोर्ड का गठन किया गया है

उत्तर - केरल सरकार द्वारा 

Q23- असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा साइबर सेफ्टी अभियान के साथ राज्य में ऑनलाइन पेंशन दावों एवं उनकी ट्रैकिंग के लिए लांच किया गया अपनी तरह का पहला वेबपोर्टल है 

उत्तर - कृतज्ञता 

Q24- जापान सरकार ने शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने का लक्ष्य रखा 

उत्तर - वर्ष 2050 तक 

Q25- प्रत्येक जिले में मानव तस्करी विरोधी पुलिस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है 

उत्तर - उत्तर प्रदेश सरकार ने 

Q26- डिजिटल हाई - टेक क्लासरूम वाला देश का पहला राज्य 

उत्तर - केरल 

Q27- 30 सितंबर , 2020 को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत द्वारा अनुसूचित जाति के लिए वेंचर कैपिटल फंड के तहत शुभारंभ 

उत्तर - अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इन्चयूवेशन मिशन का 

Q28- 24 सितंबर , 2020 को बहु उपयोगी माइक्रोप्रोसेसर चिप ' मौशिक ' ( Moushik ) बनाए जाने की घोषणा 

उत्तर - आईआईटी , मद्रास के शोधकर्ताओं द्वारा 

Q29- 27 सितंबर , 2020 को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आतिथ्य उद्योग के लिए लांच किया 

उत्तर - साथी ( SAATHI ) ऐप 

Q30- सितंबर , 2020 में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा अस्पताल में इलाज करा रहे कोबिङ -19 मरीजों की मदद हेतु ऑनलाइन शुभारंभ 

उत्तर - रोबोट ' भारती ' का 

Q31- 25 सितंबर , 2020 को भारत की पहली आरआरटीएस ( Regior Rapid Transit System ) ट्रेन का लुक जारी किया गया । इस ट्रेन की अधिकतम गति होगी 

उत्तर - 180 किमी . / घंटा 

Q32- सितंबर , 2020 में सेफ एंड इथिकल ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पॉलिसी , 2020 प्रस्तुत करने वाला देश का पहला राज्य 

उत्तर - तमिलनाडु 

 Q33- नए संसद भवन के निर्माण हेतु अनुबंध हासिल किया है 

उत्तर - टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 

Q34- उत्तर प्रदेश में धान खरीद नीति , 2020-21 के तहत धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है 

उत्तर - 55 लाख मीट्रिक टन का 

Q35- 26 अगस्त , 2020 को पर्यवेक्षक के रूप में जिबूती आचार संहिता ( DCOC / JA ) में शामिल हुआ 

उत्तर - भारत 

Q36- सितंबर , 2020 में 200 बिलियन डॉलर से अधिक के बाजार पूंजीकरण वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है 

उत्तर - रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 

Q37- सितंबर , 2020 में लेजी प्लस ( LazyPlus ) नामक अपनी तरह की पहली डिजिटल रिवाल्विंग क्रेडिट लाइन शुरू की 

उत्तर - हैपेयू ( Payi ) फाइनेंस ने 

Q38- वोडाफोन आइडिया की नई एकीकृत ब्रांड पहचान है

उत्तर - VI

Q39- अमेरिकी एयरोस्पेस और रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी नॉथ्रोप ग्रुमैन कॉर्पोरेशन ने अपने अगले एनजी -14 ( NG - 14 ) सिग्नस स्पेसक्राफ्ट का नाम रखा है 

उत्तर - एसएस कल्पना चावला 

Q40- 2 सितंबर , 2020 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पक्जी सहित 118 चीनी मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया । यह प्रतिबंध लगाया गया है 

उत्तर - सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम की धारा 69A के तहत 

Q41- आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने राज्य में एक बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने हेतु समझौता किया है 

उत्तर - CSIR - IICT के साथ 

Q42- सितंबर , 2020 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है 

उत्तर - हिमाचल प्रदेश 

Q43- सोनामुरा - दाउदकांडि जलमार्ग जोड़ेगा

उत्तर - त्रिपुरा और बांग्लादेश को 

Q44- सितंबर , 2020 में हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रखा गया है

उत्तर -  श्री सिद्धरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन

Q45- वीर सावरकर फ्लाई ओवर स्थित है 

उत्तर - बंगलुरू , कर्नाटक में 

Q46- 16 अगस्त 30 अगस्त , 2020 के मध्य ' गंदगी भारत छोड़ो ' नामक अभियान चलाया गया

उत्तर - मध्य प्रदेश में 

Q47- कृत्रिम बुद्धिमत्ता ( AI ) आधारित स्कैनिंग ऐप एयर स्कैनर ( AIR Scanner ) विकसित किया है 

उत्तर - आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने 

Q48- पूरे राज्य में संस्कृत ग्राम ' विकसित करेगी 

उत्तर - उत्तराखंड सरकार

Q49- 26 अगस्त , 2020 को संस्कृति मंत्रालय द्वारा घोषित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की 7 नई सर्किलें हैं 

उत्तर - त्रिची , रायगंज , राजकोट , जबलपुर , झांसी , मेरठ और हम्पी ( पूर्ण विकसित सर्कल के रूप में परिवर्तित ) 

Q50- वर्तमान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ( एएसआई ) सर्किलों की संख्या है 

उत्तर - 36 


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट